Search

ऐसे रखिये दाढ़ी, लड़कियाँ ही क्या लड़के भी तारीफ किये बिना नहीं रह पाएँगे

हैलो दोस्तों आपका मेरी website पर दिल से स्वागत है। आज फैशन का दौर है तो भाई हम क्यूं कोई से पीछे रहे। पीछे रहने का जमाना नही है। अपने आप को इस तरह से बदल दो कि लोग आपके जैसा बनना चाहे।

अपना लूक और स्टाइल चेंज करो और देखो लड़कियाँ तो आपकी दीवानी होगी ही साथ साथ लड़के भी आपकी तारीफ करने लग जायेंगे। जमाना बड़ा खराब है दोस्तों, शरीफ बनने की कोई जरूरत नही हैं। आपको कुछ करने की जरुरत नही हैं अपनी हेयरस्टाइल और दाढ़ी के लूक को बदलो। आप नीचे दिखाई हुई तस्वीरों मे से कोई सा भी लूक अपना सकते हो।

1 इस लूक मे आप बहुत ही कूल लगोगे। आपके चेहरे पे चार चांद लग जायेंगे, आप ऐसा लूक जरुर से ट्राई करे।

2 अगर आपके थोडी दाढ़ी आती है तो आप इस तरह से दाढ़ी रख सकते है।इन्हे कौन नही जानता, ये तो नेशनल क्रश फैजु है।

3 आप अच्छी तरह से देख सकते हो की दाढ़ी रखने और ना रखने मे अंतर। विराट कोहली बिना दाढ़ी कैसे लग रहे है।

4 आप इस तरह से भी दाढ़ी रख सकते हैं। शाहिद कपूर यानिकी कबीर सिंह अभी ट्रेंड मे है।

5 पंजाबी ऐक्टर परमिश वर्मा की दाढ़ी और हेयरस्टाइल हर लड़के को अच्छी लगती है। बिना दाढ़ी के देखो वो केसे लगते है।


6 पंजाबी सिंगर और ऐक्टर जस्सी गिल का लूक भी देख लो, वो कैसे लगते है दाढ़ी मे।


इनमे से किसकी दाढ़ी सबसे अच्छी लगी, कम्मेंट करके जरुर बताना।

Post a Comment

0 Comments